बुलंदशहर : राहगीरों को गड्ढे मुक्त सफर के लिए खाकी ने उठाया फावड़ा
बुलंदशहर, यूपी पुलिस की और होमगार्ड की शानदार तस्वीर सामने आई है। यहां राहगीरों को गड्ढे मुक्त सफर के लिए पुलिसकर्मी इन्हें भरते नजर आ रहे हैं। यातायात सुचारू रूप से चालू करने के लिए रोड में हुए गड्ढे में मिट्टी डालते हुए पुलिस के जवान नजर आ रहे हैं। पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यूजर्स वीडियो को देख जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
बुलंदशहर के काली नदी रोड का यह वीडियो बताया जा रहा है। वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कोतवाली नगर के काली नदी का मामला है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गड्ढों के कारण राहगीरो को काफी परेशानी हो रही थी। इसके कारण इन्हें भरा गया है।
उन्होंने आगे कहा कि जल्द से जल्द काम पूरा हो जाए और यातायात सुचारू रूप से चलता रहे। जाम की स्थिति न बनें, यही देखते हुए होमगार्ड ने फावड़े से गड्ढा भरना शुरू कर दिया था। हमारी ड्यूटी है कि चीजें व्यवस्थित रहे।