महोबा : दरोगा से परेशान होकर शिक्षक ने किया सुसाइड
महोबा दरोगा के अपमान से आहत शिक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने आत्महत्या से पहले परिजनों को मैसेज भेजकर शराब ठेका संचालक और दरोगा पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। परिजनों के शिकायती पत्र पर आरोपी दरोगा पर कार्यवाही न किए जाने से आहत परिजनों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर एएसपी साहित चार थानों की पुलिस मौक़े पर पहुंच गईं और दरोगा पर कार्यवाही के आश्वासन के बाद मामला शांत कराया।
बताया जा रहा है कि विद्यालय संचालक राजेन्द्र प्रताप सिंह के घर में घुसकर दरोगा देवेंद्र पांडेय ने अपमानित किया था। इससे परेशान युवक ने खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पूरा मामला जनपद के श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अतरारमाफ गांव का है।