google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

बुलंदशहर खुर्जा प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनियां ढहाईं

बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण (बीकेडीए) ने अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। प्राधिकरण के सचल प्रवर्तन दल ने स्थानीय पुलिस बल के सहयोग से हरिएन्क्लेव और धर्म एन्क्लेव के निकट लगभग 7 बीघा में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। यह कॉलोनी श्री सचिन राणा द्वारा विकसित की जा रही थी।इसी अभियान के तहत, जोन-3ए में चांदपुर रोड स्थित उदय नगर कॉलोनी में श्री धर्म सिंह लोधी द्वारा लगभग 6.5 बीघा में की गई अवैध प्लाटिंग को भी ध्वस्त किया गया।

इस प्रकार, प्राधिकरण ने कुल 13.5 बीघा में फैले अवैध निर्माण को हटाया।यह ध्वस्तीकरण अभियान सक्षम प्राधिकारी के निर्देशन में सहायक अभियंता, अवर अभियंता और अन्य सहायक स्टाफ की उपस्थिति में पूरा किया गया। प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डॉ. अंकुर लाठर के कुशल मार्गदर्शन में यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है।

डॉ. लाठर ने जनता से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्माण कार्य न करे और न ही किसी अवैध कॉलोनी में भूखंड खरीदे या बेचे। उन्होंने बताया कि स्वीकृत कॉलोनियों की सूची प्राधिकरण की वेबसाइट www.bkdaup.com पर उपलब्ध है। इस सूची में अंकित कॉलोनियों के अतिरिक्त सभी कॉलोनियां अनाधिकृत हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 8191978666 पर प्राप्त की जा सकती है।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *