Live News

बुलंदशहर : कोर्ट लाया गया अपहरण का आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार

बुलंदशहर की कोर्ट से पेशी के दौरान एक अपहरण का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आरोपी करण सिंह हरदोई जिले का निवासी है। अहमदगढ़ पुलिस की अभिरक्षा में कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। पेशी के बाद पुलिस की नाक के नीचे से आरोपी भाग निकला।

फरारी के बाद पुलिस महकमे में मचा हड़कंप आरोपी के फरार होते ही पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। तुरंत इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन पुलिस आरोपी को पकड़ने में नाकाम रही। करण सिंह के फरार होने के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, और पुलिस टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिशें देने लगीं।

दरोगा समेत दो पुलिसकर्मी निलंबित फरार आरोपी के मामले में बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को कोर्ट लाने वाले दरोगा और दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि इस लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं।

पुलिस की कई टीमें लगीं दबिश में फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जिले भर में सघन चेकिंग अभियान चला रखा है। वहीं, आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें अलग-अलग इलाकों में दबिश दे रही हैं। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *