News

बुलंदशहर : घरेलू कलह से परेशान होकर महिला सभासद ने फांसी लगाकर दी जान

Share News

बुलंदशहर ,डिबाई के मोहल्ला चौधरी खेल वार्ड नंबर 8 की महिला सभासद नितेश कुमारी (32) पत्नी डॉक्टर अनिल कुमार ने पारिवारिक कलह के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन नितेश को नगर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

नितेश की अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मृतका के तीन मासूम बच्चे भी मां की मौत से सदमे में हैं और बिलखते हुए नजर आए। वार्ड की सभासद होने के नाते नितेश कुमारी समाज में सक्रिय थीं, लेकिन पारिवारिक समस्याओं के कारण उन्होंने यह दर्दनाक कदम उठा लिया।

पुलिस कर रही है जांच

सूचना मिलने पर डिबाई कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बुलंदशहर भेज दिया। पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।

गृह क्लेश बताया जा रहा कारण

परिजनों ने बताया कि नितेश कुमारी लंबे समय से गृह क्लेश से परेशान थीं, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया। हालांकि, पुलिस जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *