बुलंदशहर : मारपीट के बाद व्यक्ति को गटर में फेंका
बुलंदशहर के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला धमेडा अड्डा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मामूली मारपीट के बाद कुछ युवकों ने एक शख्स को गटर में फेंक दिया और ढक्कन बंद कर दिया।
इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे युवकों ने शख्स को गटर में धकेल दिया और उसके बाद ढक्कन बंद कर दिया।,
घटना के बाद घायल युवक को गटर से बाहर निकाला गया। वर्तमान में उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।