बुलंदशहर : बीसा कॉलोनी में भीषण आग, एक दर्जन से अधिक झुग्गियां जलकर राख
बुलंदशहर के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित बीसा कॉलोनी में गुरुवार को एक भीषण आग ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। झुग्गी-झोपड़ी बस्ती में लगी आग से एक दर्जन से अधिक झुग्गियां जलकर राख हो गईं। आग की तेज लपटों और काले धुएं से आसमान तक ढक गया, और आग इतनी भयानक थी कि कई मवेशी भी इसकी चपेट में आ गए।
आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। इस दौरान कई बच्चे और महिलाएं घायल हो गए, जिन्हें तुरंत उपचार दिया गया। वहीं, घायल मवेशियों को पशु चिकित्सालय भेजा गया।
बीसा कॉलोनी में ज्यादातर गरीब और मेहनतकश परिवार रहते हैं। आग ने इन परिवारों का सारा सामान नष्ट कर दिया। स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया और प्रभावित लोगों के लिए प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की। प्रशासन ने बताया कि जिनकी झुग्गियां जलकर राख हो गईं, उन्हें अस्थायी शरणस्थलों पर भेजा जाएगा, और उनके पुनर्वास की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी।
प्रशासन ने स्थानीय समुदाय से भी अपील की है कि वे इस कठिन घड़ी में आपस में सहयोग करें और पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएं। बीसा कॉलोनी के लोग इस भीषण आग के बाद भारी नुकसान झेलने के बावजूद राहत की उम्मीद कर रहे हैं।