बुलंदशहर : जेल से रील बनाने वाले दो आरोपियों पर FIR
बुलंदशहर जेल के अंदर रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले दो आरोपियों के खिलाफ सिकंदराबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी के निर्देश पर जेलर जेलर अशोक कुमार की ओर से यह कार्रवाई की गई है।
मामले में मेरठ निवासी मोहम्मद कादिर और हापुड़ निवासी नदीम के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 221, 223, 353(2), आईटी एक्ट की धारा 67, आपराधिक कानून की धारा 7 और कारागार अधिनियम की धारा 42 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
अब विस्तार से जानते हैं मामला…
जांच में सामने आया कि भावनपुर थाना क्षेत्र बड्ढा गांव निवासी कादिर ने जेल में मिलाई के दौरान 29 सेकेंड का वीडियो बनवाया और उसे वायरल किया। कादिर, जो एक छात्र की हत्या के मामले में जेल जा चुका है और वर्तमान में जमानत पर है, शातिर अपराधी अमित मिरिंडा के गिरोह से जुड़ा हुआ है।
एडीजी मेरठ जोन डीके ठाकुर ने बताया कि जोन के सभी जिलों से इस मामले की रिपोर्ट मांगी जा रही है। यह घटना जेलों में मोबाइल फोन के अवैध इस्तेमाल की ओर इशारा करती है, जिस पर प्रशासन गंभीर कार्रवाई करने की तैयारी में है।
जेल के भीतर मोबाइल से पूरे सिस्टम को चुनौती
जिस तरह से जेल के भीतर मोबाइल से वीडियो बनाया गया है ये पूरे सिस्टम को चुनौती है। एक अपराधी जेल में आखिर मिलाई के दौरान मोबाइल भीतर ले गया और पूरे जेल प्रशासन को पता तक नहीं चला। ऐसे में साफ है कि जेलों में अपराधी खुलेआम मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं। जेल प्रशासन की अपराधियों से मिलीभगत चल रही है।
जेल अधीक्षक आरके जायसवाल का कहना है कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को चिह्नित किया जा रहा है। कड़ी कार्रवाई होगी। दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है।