बुलंदशहर : नाबालिग से गैंगरेप, वीडियो से ब्लैकमेलिंग के बाद पीड़िता ने खाकर जहर
बुलंदशहर के आहार थाना क्षेत्र में एक नाबालिग ने आत्महत्या कर ली। पीड़िता ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। परिवार का आरोप है कि गांव के तीन दबंगों ने 9 अगस्त को उनकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
आरोपियों ने घटना का वीडियो बना लिया। इसके बाद वे पीड़िता को लगातार ब्लैकमेल करते रहे। मानसिक तनाव में आकर पीड़िता ने 14 अगस्त को जहर खा लिया। दो दिन बाद 16 अगस्त को इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
परिवार ने पुलिस को सूचित किए बिना अंतिम संस्कार कर दिया। बाद में मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। शिकायत में स्पष्ट किया गया है कि वीडियो वायरल करने की धमकी और ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़िता ने आत्महत्या की।
एसपी देहात डॉ तेजवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।