बुलंदशहर : छात्रा के साथ की छेड़छाड़
सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। तहरीर के अनुसार छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी शनिवार की शाम गांव में ही एक अध्यापक से ट्यूशन पढ़ने गई थी।
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
ट्यूशन से घर वापस लौटते समय बेटी को गांव स्थित देवी मंदिर के पास के निवासी दो युवक अश्वनी और राजा गाड़ी लेकर खड़े मिले। बताया कि दोनों युवक उनकी बेटी को रुपए देने लगे और गाड़ी में बैठने के लिए कहने लगे। मना करने पर युवकों ने बेटी को खींच कर गाडी में डालने का प्रयास किया। बड़ी मुश्किल बेटी आरोपियों के चुंगल से छूट कर घर पहुंची। घर पहुंच कर बेटी ने परिजनों को आप बीती सुनाई। पीड़िता के पिता ने थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाल रवि रतन सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा बीएनएस 2023 के तहत केस दर्ज लिया है।