सिकंदराबाद : धूमधाम से निकली कलश शोभायात्रा, अनिरुद्धाचार्य महाराज करेंगे भागवत कथा
सिकंदराबाद नगर में मां भगवती जागरण समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया। कलश यात्रा में भारी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
कलश यात्रा चैंबर की धर्मशाला पर विधायक लक्ष्मी राज सिंह व नगरपालिका के चेयरमैन डॉक्टर प्रदीप दीक्षित और पंडित सचिन शर्मा द्वारा नारियल फोडकर कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया। भारी संख्या में श्रद्धालु महिला ने चेंबर की धर्मशाला कलश यात्रा निकली।
यात्रा चैंबर की धर्मशाला से शुरू होकर विजय द्वार, चौधरीवाडा बाजार, बड़ा बाजार, हनुमान चौक, कबाड़ी बाजार, एस इंटर कॉलेज, कायस्थवाड़ा होते हुए किशन तालाब स्थित कथा स्थल पर समापन हुई। इसमें दिल्ली से जिया बैंड, इस्कॉन मंडली, नंदी पर सवार शिव पार्वती, कासगंज के अघोरी मंडल, फूलों में सजे राधा कृष्ण, खाटू श्याम जी एवं राम परिवार, महाकाल बाबा का भांग धतूरा बेलपत्र और तुलसी पत्तों से अद्भुत अर्धानेश्वर श्रृंगार विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे। कलश यात्रा के बाद दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक सुप्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज जी कथा का वाचन करेंगे।