बुलंदशहर : लोन के नाम पर 100 से ज्यादा महिलाओं से ठगी
बुलंदशहर के गुलावठी में एक कथित माइक्रो फाइनेंस कंपनी ने बड़ी धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। कंपनी के कर्मचारियों ने 100 से अधिक महिलाओं को लघु ऋण देने का झांसा देकर उनके आधार कार्ड और पैन कार्ड के जरिए लाखों रुपये की ठगी की।
आरोपी कर्मचारी रातोंरात अपना दफ्तर समेटकर फरार हो गए। पीड़ित महिलाएं न्याय की मांग को लेकर स्थानीय लोगों के साथ कोतवाली पहुंचीं। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर अपना पैसा वापस दिलाने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।