खुर्जा : सीओ ने पुलिस के साथ मारा छापा, थाने से 300 मीटर दूर गाड़ियों का कटान, दो गाड़ियां कटती मिलीं
देहात थाना क्षेत्र भी अवैध गाड़ियों के कटान के लिए चर्चा में है। यहां थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर बड़े पैमाने पर चोरी की गाड़ियों का कटान हो रहा था। स्क्रैप के नाम पर हो रही इस गतिविधि में जीएसटी चोरी का मामला भी सामने आया है।
खुर्जा कोतवाली देहात क्षेत्र में अवैध गाड़ियों के कटान की फैक्ट्री पर सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने पुलिस बल के साथ छापा मारा। मौके पर दो चोरी की गाड़ियां काटी जा रही थीं, जिन्हें बरामद कर लिया गया है। अन्य वाहनों की जांच की जा रही है। पुलिस ने फैक्ट्री में काम करने वाले दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया है।
एडीजी ने जांच के दिए आदेश फैक्ट्री से मिली जानकारी के अनुसार, यह गतिविधि थाने से इतनी नजदीक होने के बावजूद पुलिस की नाक के नीचे चल रही थी। मामले में कोतवाली पुलिस की लापरवाही साफ नजर आ रही है। मेरठ एडीजी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से जांच के आदेश दिए हैं। अभी भी मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और ट्रैफिक पुलिस भी पहुंच रही है ताकि और कोई गड़बड़ी न हो सके। सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने आश्वस्त किया है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों को पूरी तरह समाप्त किया जाएगा और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।