बुलंदशहर : दुकान में घुसकर मां-बेटे को पीटा:उधार देने से मना करने पर दबंगई
बुलंदशहर के थाना काकोड कोतवाली क्षेत्र में एक परचून की दुकान पर दबंगई मामला सामने आया है। कस्बे के चार दबंग युवकों ने सामान उधार देने से मना करने पर दुकानदार की पत्नी और बेटे को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। स्थानीय पुलिस ने घायलों को सीएचसी सिकंदराबाद में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सीओ सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह ने बताया कि पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह घटना दबंगों की दहशत और कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बनकर सामने आई है।