बुलंदशहर : विद्युत विभाग के अधिकारी पर लापरवाही : युवक की करंट से मौत, FIR दर्ज
बुलंदशहर के इंद्रानगर कॉलोनी में 20 दिन पहले करंट लगने से एक युवक की मौत के मामले में अब पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। नगर कोतवाली पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर विद्युत विभाग के एक अज्ञात अधिकारी के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया है।
यह घटना 6 अक्टूबर की सुबह हुई थी। इंद्रानगर कॉलोनी निवासी पुष्पराज सिंह ने पुलिस को बताया कि उनका 31 वर्षीय बेटा अतुल चौधरी घर में पर्दे की सफाई कर रहा था। तभी अचानक एक बंदर आया और पर्दे की रॉड खींचने लगा। रॉड का एक सिरा बाहर की ओर झुका और वहां से गुजर रही 11 हजार केवीए की विद्युत लाइन से टकरा गया।
करंट लगने से अतुल बुरी तरह झुलस गया। परिजन उसे तुरंत सरकारी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुष्पराज सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि उनका दो मंजिला मकान है और घर के सामने से महज एक मीटर की दूरी पर 11 हजार केवीए की विद्युत लाइन गुजर रही है। उन्होंने कई बार विद्युत विभाग से इस लाइन को हटाने का अनुरोध किया था। विभाग ने इसके लिए 5,000 रुपए का एस्टीमेट भी वसूला था, लेकिन न तो लाइन हटाई गई और न ही तारों पर कोई सुरक्षा कवर चढ़ाया गया।
परिजनों का आरोप है कि यदि विभाग ने समय पर लाइन हटा दी होती या तारों पर प्लास्टिक कवर लगा दिया होता, तो यह हादसा नहीं होता। नगर कोतवाली पुलिस ने अब इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

