बुलंदशहर : पुलिस ने युवक को बीच सड़क पर पीटा
बुलंदशहर के अहमदगढ़ में पुलिस द्वारा युवक को पीटने का वीडियो सामने आया है, जिससे जिले की पुलिस प्रशासन की छवि पर सवाल उठ रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस ने एक युवक के साथ बर्बरता से मारपीट की है।
वीडियो में पुलिस की बर्बरता
वीडियो में अहमदगढ़ थाना पुलिस युवक को जबरन खींचकर मारपीट करते हुए नजर आ रही है। यह घटना उस समय की है जब पुलिस एक मामले में पूछताछ के लिए युवक को थाने ले गई थी। वीडियो में पुलिस की इस बर्बरता ने मानवाधिकार की गंभीर उल्लंघन की तस्वीर पेश की है, जिससे पुलिस महकमे की छवि धूमिल हो रही है।
युवक का चालान और पुलिस की सफाई
अहमदगढ़ थाना पुलिस ने युवक को मारपीट करने के बाद शांति भंग के आरोप में चालान कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि कल शाम को पुलिस द्वारा फतेहगढ़ रानीवाला पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
इस दौरान मोटरसाइकिल पर जा रहे चार युवकों को रोका गया था। पुलिस द्वारा आरोपित युवकों से अभद्रता की गई, जिसमें तीन युवक वहां से भाग गए और एक युवक को पकड़ा गया। पकड़े गए युवक का चालान कर शांति भंग की कार्रवाई की गई है।