google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

 बुलंदशहर : धोखाधड़ी के आरोपी के सामने नाचे पुलिसकर्मी, दरोगा को बेटा होने की खुशी में रखी गई थी पार्टी

 बुलंदशहर, बुलंदशहर के छतारी थाने के परिसर में दरोगा हेमदत्त शर्मा को बेटा होने की खुशी में पार्टी रखी गई। पार्टी में पुलिसकर्मियों ने जमकर डांस किया। इस पार्टी में धोखाधड़ी का एक आरोपी भी शामिल हुआ। पुलिसकर्मी उसके सामने जमकर नाचे।

बीच-बीच में आरोपी भी झूमता रहा। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। ये वीडियो 13 दिसंबर का है। जो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में धीरज गुप्ता मुंशी कार्यलय, मनोज यादव कम्प्यूटर मुंशी और विवेक शर्मा डाक मुंशी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

आरोपी अविनाश छतारी का रहने वाला है। वो चेयरमैन का ड्राइवर है। उस पर नगर पंचायत क्षेत्र में लोगों के निजी दस्तावेज एकत्र कर अवैध रूप से परिवार रजिस्टर बनाने का आरोप है। नगर पंचायत के टैक्स कलेक्टर भूपेंद्र कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर इसके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था।

शिकायत में बताया गया था कि आरोपी बिना किसी अधिकृत आदेश के परिवार रजिस्टर बना रहा था, जिससे सरकारी रिकॉर्ड में गड़बड़ी और फर्जी नाम दर्ज होने की आशंका थी। परिवार रजिस्टर बनाते हुए अविनाश का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

सीओ डिबाई प्रखर पाण्डेय ने बताया कि मुकदमे में विवेचना चल रही है। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो की जांच कराई जाएगी और मामले की निष्पक्ष जांच के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है। लोग उच्च अधिकारियों से इस मामले में निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *