Hindi News LIVE

बुलंदशहर : जेल में बंदी की मौत, घर वालों ने जताई हत्या की आशंका

Share News

बुलंदशहर, जिला जेल में हत्या के मामले में बंद विचाराधीन कैदी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। जेल प्रशासन ने इसे ह्रदयाघात का मामला बताया है, जबकि मृतक के परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। ​​​​​

सिकंदराबाद निवासी गोपाल पिछले दो साल से हत्या के एक मामले में विचाराधीन कैदी के रूप में जिला जेल में बंद था। सोमवार को उसकी अचानक मौत हो गई। जेल प्रशासन का कहना है कि गोपाल की मौत ह्रदयाघात से हुई।

मृतक के परिजनों ने गोपाल की मौत को लेकर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि गोपाल ह्रदय रोगी नहीं था और उसकी मौत स्वाभाविक नहीं लगती। परिजनों ने इसे संदिग्ध बताते हुए अनहोनी की आशंका व्यक्त की है। सिकंदराबाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

परिजनों ने नहीं दी तहरीर एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा, “कैदी की ह्रदयाघात से मौत का मामला है, लेकिन परिजनों की शिकायत पर हर पहलू से जांच की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।” फिलहाल परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई थी और एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *