Hindi News LIVE

Delhi Liquor Scam: CM अरविंद केजरीवाल को जमानत, कल जेल से बाहर आ सकते हैं दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री

Share News
7 / 100

नई दिल्‍ली. दिल्‍ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी है. CM केजरीवाल को ED ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. दिल्‍ली की राउज एवेन्‍यू कोर्ट ने उन्‍हें जमानत दी है. कोर्ट ने ED की दलीलों को खारिज करते हुए सीएम केजरीवाल को जमानत दी है. जांच एजेंसी ने 48 घंटे की मोहलत मांगी थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया. बता दें कि मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जांच एजेंसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 मार्च को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए उन्‍हें अंतरिम जमानत दी थी. अंतरिम जमानत की अवधि पूरी होने के बाद उन्‍होंने 2 जून को तिहाड़ जेल प्रशासन के समक्ष समर्पण किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *