बुलंदशहर : आम के बाग में जुए के अड्डे पर छापा
बुलंदशहर जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र के मामन इलाके में पुलिस ने आम के बाग में चल रहे जुए के अड्डे पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस को देखते ही जुआरी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से 9 मोटरसाइकिल और 2 स्कूटी बरामद की हैं।
जानकारी के अनुसार, यह जुए का अड्डा पिछले करीब 10 दिनों से लगातार चल रहा था। इसे लेकर स्थानीय लोगों में लंबे समय से आक्रोश था। मुखबिर की सूचना पर देहात कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यह कार्रवाई की।
पुलिस फिलहाल फरार जुआरियों की तलाश में जुटी हुई है और पूरे मामले की जांच कर रही है। मौके से ताश की गड्डियां और नगद रकम के अवशेष भी पुलिस को मिले हैं। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इतने दिनों से चल रहे इस जुए के अड्डे की जानकारी पहले क्यों नहीं मिली। मामन में आम के बाग में जुए के इस खुलासे से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।