बुलंदशहर : तेज रफ्तार के कारण सड़क हादसा, झपकी आने से ट्रैक्टर पलटा
बुलंदशहर के चोला थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 27 वर्षीय ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। गांव सिखेड़ा के पास हुए इस हादसे में चालक विनीत को अचानक नींद की झपकी आ गई, जिससे उनका ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गया।
हादसे के समय ट्रैक्टर-ट्रॉली तेज गति से चल रही थी। नींद की झपकी आने से चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे ट्रैक्टर डिसबैलेंस होकर पलट गया। दुर्घटना में विनीत ट्रैक्टर के नीचे दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था को सुचारू किया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।