बुलंदशहर : बोतल पर 200 रुपये, हाफ पर 100 रुपये की छूट, शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़
बुलंदशहर, नई शराब नीति लागू होने के चलते शराब की दुकानों पर बंपर छूट के चलते खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी है। नई शराब नीति के चलते पुराने ठेकेदारों को शराब के ठेके खाली करने पड़ रहे हैं, जिसके कारण सभी ठेकों पर बंपर छूट दे दी है। ठेकों पर खरीदारों की लंबी लंबी कतारें लग गई हैं। हर कोई इस छूट का फायदा लेने में जुट गया है।
उत्तर प्रदेश सरकार की नई शराब नीति एक अप्रैल से लागू हो जाएगी। इस नीति के तहत शराब की दुकानों का नए तरीके से आवंटन किया गया है। अब अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकानों को कम्पोजिट कर दिया गया है। नए ठेकेदार एक अप्रैल से दुकानों का संचालन करेंगे। ऐसे में पुराने ठेकेदारों को शराब की दुकान खाली करनी पड़ेगी।
दुकानों में लाखों रुपए का माल 5 दिन में बेचना ठेकेदारों के लिए चुनौती बन गया है। ऐसे में शराब पर बंपर छूट जारी कर दी गई है। सभी शराब की बोतल पर 200 रुपये, हाफ पर 100 रुपये और क्वार्टर पर 50 रुपये की छूट दी जा रही है।
जैसे जैसे 31 मार्च नजदीक आएगी , वैसे ही इस छूट का दायरा बढ़ता चला जायेगा। जिला आबकारी अधिकारी राजेन्द्र कुमार का कहना है कि नई शराब नीति एक अप्रैल से लागू होगी। इसलिए पुराने दुकानदार अपना माल खत्म करने के लिए छूट दे रहे हैं।