Politics

Bihar Vidhansabha: हाथों में पोस्टर, बिहार विधानसभा में वक़्फ संशोधन बिल पर बवाल

Share News

पटना. बिहार विधानसभा में बुधवार को वक़्फ संसोधन को लेकर जमकर बवाल हुआ. विपक्ष के विधायकों ने सदन में ‘वक़्फ संशोधन बिल वापस लो” का बैनर लेकर हंगामा किया. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने कार्य स्थगन प्रस्ताव की मांग की. माले विधायक वेल में पहुंच गए. लेकिन, मार्शल ने उनके हाथ से पोस्टर ले लिया. वक़्फ़ संशोधन बिल को लेकर सदन में हंगामा के कारण विधानसभा की कार्यवाही नहीं हो सकी.

हंगामे के दौरान विपक्ष ने वेल में पहुंचकर टेबल उलटने की कोशिश की जिससे विधानसभा अध्यक्ष नाराज हुए और उन्होंने चेतावनी दी. अध्यक्ष ने शून्य काल में मामले को उठाने को कहा, लेकिन विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. हंगामे को देखते हुए अध्यक्ष समझाने में जुट गए, पर विपक्ष उग्र बना रहा. मुख्यमंत्री ने लिखित में देने की मांग की. इस बीच, सदन की कार्यवाही दिन के दो बजे तक स्थगित कर दी गई.

बिहार विधानसभा के बाहर होमगार्ड के जवानों ने प्रदर्शन किया और मेन गेट पर जोरदार हंगामा किया. हंगामे के दौरान पुलिस बल और होमगार्ड के बीच झड़प हुई. पुलिस बल होमगार्ड के जवान को हटाने की कोशिश में जुटी थी। झड़प के दौरान एक महिला पुलिसकर्मी बेहोश हो गई.

वहीं इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने सभी सदस्यों को रात के भोजन पर सात बजे आमंत्रित किया. सदन की कार्यवाही अब 27 तक चलेगी, 28 को हाउस कैंसिल हुआ, शुक्रवार को बैठक नहीं होगी, यह घोषणा मंत्री विजय चौधरी ने सदन में की. वहीं इसके बाद मंत्री विजय चौधरी ने सभी सदस्यों से कहा कि चलिए फोटो खिंचवा लेते हैं. फिर सभी सदस्यों ने एक साथ मिलकर फोटो खिंचवायी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *