बुलंदशहर : बाइक हटाने को लेकर आरएसएस कार्यकर्ता के साथ मारपीट, किया थाने का घेराव
बुलंदशहर, खानपुर में मार्ग के बीचो-बीच खड़ी बाइक को हटाने को लेकर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। आरएसएस आरएसएस कार्यकर्ता के साथ विशेष समुदाय के लोगों ने जमकर मारपीट की। मारपीट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
मारपीट के बाद गुस्साए हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर थाने का घेराव कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही सीओ भास्कर कुमार मिश्रा भारी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं से वार्ता की।
मार्ग के बीच खड़ी बाइक को हटाने की बात कहने पर गुस्साए युवक ने की थी मारपीट
परिजनों के साथ बाजार में खरीदारी करने आए आरएसएस कार्यकर्ता का आरोप है कि वह कर में सवार होकर बाजार आए थे। रास्ते में बाइक खड़ी मिली तो उसे हटाने के लिए कहने पर युवक आग बबूला हो गया अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी।
विशेष समुदाय द्वारा मारपीट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जोरों शोरों से वायरल हो रहा है। सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। आरोपियों को बक्सा नहीं जाएगा।