google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Live News

बुलंदशहर : पत्रकार उत्थान, सुरक्षा के लिए सात सूत्रीय ज्ञापन विधायक लक्ष्मीराज सिंह को सौपा

बुलंदशहर: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह के आवाहन पर मंगलवार को पत्रकार उत्थान, सुरक्षा के लिए सात सूत्रीय ज्ञापन सौपा, बुलंदशहर संगठन के जिलाध्यक्ष ठा. विजय राघव के नेतृत्व में तहसील व जनपद के क्षेत्र से आए कई दर्जनों पत्रकारों नें पहुंचकर सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित मांग पत्र सौपा।
ग्रापए जिलाध्यक्ष ठा. विजय राघव ने विधायक लक्ष्मीराज सिंह को अवगत कराया ग्रापए प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों का प्रदेश का सबसे बड़ा रजिस्टर्ड संगठन है ग्रामीण क्षेत्र में पत्रकार अत्यंत कठिन परिस्थितियों और संसाधनों के अभाव में कार्य करते हैं संगठन प्रदेश के 18 मंडलों व 75 जनपदों में सुचारू रूप से कार्य कर रहा है उन्होंने आगे कहा तहसील स्तर पर कार्य कर रहे दैनिक समाचार पत्र के पत्रकारों को मान्यता सुरक्षा प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए, पत्रकारों ने मांग की पत्रकारों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करने से पहले किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा निष्पक्ष जांच अनिवार्य कराई जाए, पत्रकारों के समस्याओं का अध्ययन व समाधान करने हेतु ग्रामीण पत्रकार आयोग का गठन किया जाए, पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड की सुविधा से आच्छादित कराया जाए, पत्रकारिकताओं की रक्षा के लिए जिला स्तरीय पत्रकार स्थाई समिति की नियमित बैठक कराई जाए। प्रदेश स्तर पर गठित पत्रकार मान्यता समिति व विज्ञापन मान्यता समिति में संगठन के दो प्रतिनिधियों को सदस्य के रूप में सम्मिलित किया जाए। जिलाध्यक्ष ठा.विजय राघव ने बताया पत्रकारों की सभी समस्याओं को मा. विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने ध्यानपूर्वक सुना और उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ से समस्याओं का संबंधित विभाग से निराकरण करने का पूरा आश्वासन दिया।
ज्ञापन देने में यह पत्रकार साथी मौजूद रहे इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ठा. विजय राघव के साथ संगठन के वरिष्ठ महामंत्री सुरेंद्र सिंह भाटी, मंडल अध्यक्ष संजय गोयल, जिला मंत्री सुरेश भाटी, प्रदीप तोमर, अनिल तोमर,जेपी गुप्ता, कपिल राघव, आकाश सक्सेना, लकी भारी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद रहे।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *