Live News

बुलंदशहर : ब्लैकमेलिंग से परेशान MA की छात्रा का सुसाइड

Share News
4 / 100

बुलंदशहर में MA की छात्रा ने कॉलेज के सीनियर से परेशान होकर सुसाइड कर लिया। छात्रा ने मंगलवार को खुद को आग लगा ली थी। गंभीर हालत में छात्रा का इलाज मेरठ में चल रहा था। जहां उसकी बुधवार को मौत हो गई। छात्रा अभी कॉलेज में पढ़ रही थी। वहीं सीनियर पास आउट हो चुका था।

छात्रा की 3 मार्च को शादी होनी थी, जो इसी सीनियर की वजह से टूट गई थी क्योंकि आरोपी ने छात्रा के अश्लील फोटो-वीडियो होने वाले पति को भेज दिए थे। ये मामला बुलंदशहर के स्याना क्षेत्र के बीबी नगर का है।

आरोपी अभी फरार है

आरोपी सीनियर छात्रा की अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। उसे पैसों की मांग करता था। पीड़िता उसको 2 लाख रुपए दे भी चुकी थी। लेकिन वो और पैसे मांगता, छात्रा को मिलने के लिए भी बुलाता। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी फरार चल रहा है। छात्रा का नाम मनीषा (20) था। वहीं आरोपी का नाम राकेश (25) है। राकेश ने बेटी की अश्लील फोटो-वीडियो बना रखी थी- पिता

मनीषा के पिता रामकिशन ने बताया, मेरी बेटी की शादी 3 मार्च को होनी थी। घर पर सब तैयारी हो गई थी। घर पर पेंटिंग का काम शुरू होने वाला था। गांव का राकेश नाम का लड़का मेरी बेटी को ब्लैकमेल करता था, जिसके बारे में हम लोग नहीं जानते थे।

कभी बेटी ने भी नहीं बताया। वो बेटी से पैसे लेता रहा। बेटी की अश्लील फोटो-वीडियो बना रखी थी। जब उसको शादी की जानकारी हुई तो उसने बेटी के फोटो उस लड़के को भेज दिए, जिसे बेटी की शादी होने वाली थी।

परेशान होकर बेटी ने ऐसा कदम उठा लिया- पिता

इसके बाद बेटी ने हम लोगों को ये बात बताई। वो कह रही थी, राकेश ने मेरे फोटो-वीडियो ससुराल भेज दिए हैं। लड़का मेरे को फोन करके पूछ रहा है की क्या तुम्हारे राकेश से संबंध रहे हैं? बेटी बता रही थी, वो 50 हजार रुपए लेकर गया था फिर भी उसने ये काम कर दिया।

राकेश ने दहेज भी मांगा है। वो कह रहा है, जो सामान उस लड़के को दोगे वो मुझे दे दो। इन सब बातों से बेटी बहुत परेशान थी। हमने पुलिस को भी मामले की जानकारी दी लेकिन कुछ नहीं हुआ। परेशान होकर बेटी ने ऐसा कदम उठा लिया।

अब पढ़िए मनीषा ने अपने सुसाइड नोट में क्या लिखा है-

मैं मनीषा राकेश वर्मा के दबाव में आकर आत्महत्या कर रही हूं। राकेश ने मेरे साथ जबरदस्ती की है। मेरे गंदे फोटो-वीडियो लेकर मुझे ब्लैकमेल कर रहा है। इसकी मां शान्ति और बाप नरेश भी इन सब में मिले हैं। ये अभी तक मुझसे 2 लाख से ज्यादा पैसे ले चुका है।

मुझसे कहता है, अगर मिलेगी नहीं तो तेरे फोटो-वीडियो वायरल कर दूंगा। इसकी वजह से मेरी शादी भी टूट गई है। राकेश से मैं बहुत परेशान हूं, इसलिए मैं मरना चाहती हूं। वही मेरी मौत का जिम्मेदार है।

आरोपी पर केस दर्ज कर लिया गया- सीओ

सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया, आरोपी पर केस दर्ज कर लिया गया। जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले में जांच की जा रही है। मां-बाप पर लगे आरोपों की भी जांच की जाएगी।

4 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *