बुलंदशहर : एसएसपी ने ईदगाह का निरीक्षण किया, खुले में नमाज पर रोक
बुलंदशहर में आगामी ईद और नवरात्र त्योहारों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने थाना कोतवाली नगर और खुर्जा नगर क्षेत्र की ईदगाह का निरीक्षण किया।
एसएसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि ईदगाह में नमाज अदायगी के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए वॉलिंटियर तैनात किए जाएं। साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में खुले में नमाज की अनुमति नहीं होगी।
प्रशासन ने पहले से ही ईदगाह पर वॉलिंटियर नियुक्त करने की योजना बनाई है। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तेजवीर सिंह, एसडीएम खुर्जा प्रतीक्षा पांडेय, क्षेत्राधिकारी खुर्जा विकास प्रताप चौहान, थाना प्रभारी कोतवाली नगर और थाना प्रभारी खुर्जा नगर भी मौजूद रहे।