Live News

बुलंदशहर : बिजली कर्मियों की हड़ताल, SDO के अभद्र व्यवहार का विरोध

बुलंदशहर के बराल सब-डिवीजन में विद्युत विभाग के एसडीओ और एक संविदाकर्मी के बीच हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया है। एसडीओ द्वारा फोन पर की गई अभद्र बातचीत के विरोध में संविदाकर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है।

बिजलीघर नंबर 4 पर चल रहे धरना प्रदर्शन के कारण सुबह तीन बजे से चारों फीडर बंद कर दिए गए हैं। इससे प्राणगढ़, बुटेना, फिरोजपुर, चुहड़पुर, बड़ौदा, जाहिदपुर समेत 17 गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित है। 23 जून को बराल एसडीओ और संविदाकर्मी के बीच हुई बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यह घटना सिकंदराबाद के खुर्जा रोड स्थित बिजली उपकेंद्र नंबर 04 की है। विवाद के बाद बराल सब-डिवीजन के अन्य विद्युत उपकेंद्रों के संविदाकर्मी भी हड़ताल पर चले गए हैं। बिजली आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच जारी तनाव से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। विद्युत विभाग से इस समस्या के जल्द समाधान की उम्मीद की जा रही है।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *