Live News

गुरदासपुर : खस्ता हाल सड़को के चलते गन्ने से भरी ट्रैक्टर.ट्रॉली पलटी

हरचोवाल/गुरदासपुर (गगनदीप सिंह रियाड़) गन्ने से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क में गहरे गड्ढे के कारण पलट गई। ट्रैक्टर के नीचे आने से चालक बाल-बाल बच गया। सड़क की खराब हालत के कारण आए दिन भयानक दुर्घटनाएं होती रहती हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरदासपुर रोड के पास वाटर सप्लाई से लेकर तुगलवाल शहर तक सड़क में गहरे गड्ढे हैं, ऐसे में हरचोवाल से लेकर बटाला कादी से जडी डल्ले मौर तक सड़क की हालत खस्ता है।

भयानक दुर्घटनाएँ होती हैं. विभाग द्वारा सड़क को मिट्टी से भर दिया गया है। सड़कों और यातायात के कारण मिट्टी बाहर आ जाती है। आए दिन गड्ढों से होने वाली भयानक दुर्घटनाएं होती रहती हैं। जिसका उदाहरण बीती रात किसान बलबीर सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी भठियां जिला गुरदासपुर अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली और गन्ना लेकर किड़ी शुगर मिल जा रहा था, गहरे गड्ढे के कारण गन्ने की ट्रैक्टर ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई . ट्रैक्टर के नीचे आने से चालक बाल-बाल बच गया। इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के वरिष्ठ नेता भाई गगनदीप सिंह रियाड़ ने जिला गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्नर और विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मांग की है कि हरचोवाल से तुगलवाल और हरचोवाल से सड़क पर बने गहरे गड्ढे डेल मौर की मरम्मत की जानी चाहिए। ताकि लोगों को आए दिन होने वाली भयानक दुर्घटनाओं से निजात मिल सके।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *