बुलंदशहर : उपनिरीक्षक पर अभद्र व्यवहार का आरोप, SSP ने दिए जांच के आदेश
बुलंदशहर, शिकारपुर के पहासू थाना क्षेत्र के तरकीपरवास गांव में पुलिसकर्मियों पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगा है। एक मामले की जांच के दौरान उपनिरीक्षकों पर यह आरोप लगा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
यह घटना रविवार को सामने आई, जब पहासू थाने के दो उपनिरीक्षक एक मामले की जांच के लिए गांव पहुंचे थे। जांच के दौरान, मामले में नामजद एक आरोपी की पत्नी और उसके परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया।
परिजनों ने इस घटना का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को इस पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी है।

