Live News

बुलंदशहर : सट्‌टा माफिया की संपत्ति कुर्क, जेल में बंद है आरोपी

Share News
4 / 100

नगर के देवीपुरा निवासी सट्टा किंग त्रिलोकी की ढाई करोड़ रुपये की संपत्ति शनिवार को कुर्क की गई। उसके देवीपुरा स्थित तीन मकानों को कुर्क किया गया है। इस दौरान उसके घरों के पास पुलिस ने मुनादी भी कराई। आरोपी त्रिलोकी पर गैंगस्टर एक्ट समेत कुल 19 मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल आरोपी जिला जेल में बंद है।

एएसपी सिटी ऋजुल कुमार ने बताया कि पुलिस ने सट्टा माफिया त्रिलोकी चंद उर्फ त्रिलोकी के खिलाफ संपत्ति कुर्क की कार्रवाई की है। त्रिलोकी वर्तमान में जिला कारागार में बंद है। जेल जाने से पहले वह शहर में सट्टा कराता था। इसी साल फरवरी में सट्टा माफिया त्रिलोकी और उसके भतीजे सोनू पर नगर कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया था।

इसमें सट्टा माफिया के साथ इसके गिरोह के 18 लोगों को नामजद किया गया था। शनिवार को डीएम कोर्ट के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस की टीम शहर के देवीपुरा स्थित त्रिलोकचंद के मकान पर पहुंची। यहां इसके तीन मकानों की कुर्की की गई। तीनों मकानों की कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपये है।

घरों के बाहर लगाए नोटिस गैंग के अन्य सदस्यों की भी उस संपत्ति की कुर्की जल्द ही की जाएगी, जो कि उन्होंने सट्टे के कारोबार से खरीदी है या नवनिर्माण कराया है। कुर्की की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने इलाके में ढोल ताशों के साथ मुनादी भी कराई। साथ ही घरों के बाहर नोटिस चस्पा कर तीनों घरों पर कुर्की के बोर्ड भी लगा दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *