बुलंदशहर, सुमन सिंह राघव बने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, शैलेंद्र लोधी सचिव
बुलंदशहर, बार एसोसिएशन बुलंदशहर के चुनाव में सुमन सिंह राघव ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की, वहीं सचिव पद पर शैलेंद्र लोधी विजयी हुए। चुनाव परिणाम घोषित होते ही कचहरी परिसर में जश्न का माहौल बन गया। अधिवक्ताओं ने ढोल-नगाड़े की धुन पर नाचते हुए विजयी उम्मीदवारों का स्वागत किया। समर्थकों ने फूल-मालाओं से अध्यक्ष और सचिव का अभिनंदन किया।
59 मतों के अंतर से दर्ज की जीत
अधिवक्ता राजाशील पक्ष की एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन रामपाल सिंह एडवोकेट ने बताया कि बार चुनाव के लिए कुल 1236 मतदाता अधिवक्ता थे। जिनमें से 959 अधिवक्ताओं ने मतदान किया। अध्यक्ष पद पर सुमन कुमार सिंह राघव को कुल 885 मत हासिल हुए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्धी अधिवक्ता आकाशदीप को 59 मत ही मिल सके, जबकि 15 मत निरस्त हुए। इस तरह सुमन सिंह राघव 826 मत से जीत हासिल की है।
महासचिव पद पर अधिवक्ता शैलेंद्र सिंह लोधी को 851 मत हासिल हुए, उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्धी को 758 मतों से हराया है। इसमें 15 वोट निरस्त हुए। जबकि, कोषाध्यक्ष पद पर अधिवक्ता राजीव यादव को 653 मत मिले, उनके विपक्षी नवीन मित्तल को 289 मत हासिल हुए, राजीव ने 364 मतों से जीत हासिल की।
सह सचिव पद पर कुल आठ प्रत्याशी मैदान में थे। जिनमें से तीन को चुना जाना था। प्रथम स्थान पर अधिवक्ता धर्मेंद्र सिंह 297 मत, दूसरे पर शोभित गोयल 285 मत और तीसरे पर दिनेश कुमार 251 मत ने जीत हासिल की है।
शांतिपूर्ण रहा चुनाव, सुरक्षा रही चाक-चौबंद
बार एसोसिएशन का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अधिवक्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ मतदान में भाग लिया। चुनाव के दौरान पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति नहीं हुई।
एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न
प्रत्याशियों ने जीत के बाद समर्थकों के साथ बार परिसर में जश्न मनाया। साथ ही ढोल नगाड़ों पर नाच गाना कर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाईयां दीं। बीते दिनों नामांकन के दिन ही अधिवक्ता हर्ष दीक्षित को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अधिवक्ता मुकुल गोस्वामी व तरीकत सोलंकी को निर्विरोध चुना गया था। इनके अलावा वरिष्ठ व कनिष्ठ कार्यकारिणी को भी निर्विरोध विजयी घोषित किया गया।