बुलंदशहर : हाईवे पर घने कोहरे में सड़क किनारे खड़े ट्रक में एक के बाद एक वाहन घुसते चले गए
बुलंदशहर, गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव छपरावत के समीप हाईवे पर घने कोहरे में सड़क किनारे खड़े ट्रक में एक के बाद एक वाहन घुसते चले गए। जिसके चलते वाहनों में सवार आध दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को किसी प्रकार घायलों को वाहनों से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया है।
जिला बुलंदशहर में गुरुवार को भी देर रात से घना कोहरा छाया हुआ है। जिसके चलते हाईवे पर वाहनों की दृश्यता बेहद कम हो गई है। गुरुवार तड़के गुलाटी थाना क्षेत्र के गांव छपरावत के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रक में एक के बाद वाहन पीछे से घुसते चले गए। सड़क हादसे में कर सवार आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना पर आई थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू चलते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती करते हुए परिजनों को सूचना दी है। सड़क हादसे के बाद ट्रक और काफी वाहन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। गुलावटी थाना प्रभारी छोटे सिंह ने बताया कि घायलों को सरकारी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।