Live News

बुलंदशहर : जिला न्यायालय की नई बिल्डिंग के सभी शौचालय से टोंटी चोरी

Share News

बुलंदशहर कोतवाली पुलिस का चोरों के अंदर खौफ खत्म सा हो गया है। आलम यह है कि हाई सिक्योरिटी में आने वाली जिला न्यायालय भी चोरों के निशाने पर है। चोरों ने दिनदहाड़े जिला न्यायालय को निशाना बना लिया और कोतवाली पुलिस को भनक भी न लगी। चोरों ने जिला न्यायालय की नवनिर्मित इमारत के सभी शौचालय की टोंटी चोरी कर लीं। अब प्रभारी अधिकारी केंद्रीय नजारत की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है।

कोतवाली नगर में प्रभारी अधिकारी केंद्रीय नजारत अपर जिला एवं सत्र न्यायालय राजकुमार सिंह ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि सफाईकर्मियों द्वारा सूचित किया गया कि नवनिर्मित बिल्डिंग के सभी शौचालय से टोंटी चोरी हो गई है। देखने पर पता चला कि प्रथम तल पर स्टाफ शौचालय की 2 टोंटी, द्वितीय तल पर पब्लिक शौचालय की 2 टोंटी, तृतीय तल पर विकलांग शौचालय की 2 टोंटी, चतुर्थ तल पर स्टाफ शौचालय की 2 टोंटी और पंचम तल पर विकलांग शौचालय की 2 टोंटी चोरों ने चुरा ली।

जिला न्यायालय परिसर में हुई चोरी की इस अनोखी घटना ने कोतवाली पुलिस की पोल खोल कर रख दी है। वहीं एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *