बुलंदशहर : टप्पेबाजों ने डॉक्टर का पता पूछकर बातों में उलझाया, कान की बालियां लेकर फरार
बुलंदशहर के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में टप्पेबाजों ने एक महिला को अपना शिकार बनाया। सैदपुर रोड पर दो टप्पेबाजों ने महिला को बातों में उलझाकर उनकी कान की बालियां चुरा लीं।
बीबीनगर के गांव तेजगढ़ी की 52 वर्षीय समलेश खरीददारी के लिए गुलावठी आई थीं। सैदपुर रोड की मार्केट में अकेली महिला को देखकर एक व्यक्ति ने उनसे डॉक्टर का पता पूछा। बातों में उलझाकर टप्पेबाजों ने पहले महिला की कान की बालियां उतरवाईं। फिर बालियों को उनके बैग में रखने का नाटक कर बैग लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाल शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
कोतवाल ने लोगों से अपील की है कि अनजान व्यक्तियों की बातों में न आएं। कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।