Live News

बुलंदशहर : इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, 17 मोबाइल फोन बरामद

Share News

सिकंदराबाद कोतवाली नगर में 6 दिन पहले महालक्ष्मी इलेक्ट्रिक शोरूम में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरों की निशानदेही से 17 मोबाइल बरामद किए हैं और दो चोरों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी फरार चल रहा है। पुलिस फरार चल रहे चोर की तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस ने चोरों से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया है।

एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि 6 दिन पहले नगर के महालक्ष्मी इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर छत के रास्ते शोरूम में घुसे और करीब 20 लाख के मोबाइल चोरी कर साथ ले गए थे। वहीं, पकड़े गए चोरों में मुस्तकीम पुत्र मुस्ताक निवासी कास्यथवाडा, दूसरा आसिफ है। तीसरा आरोपी फरार चल रहा है।

तरुण गर्ग ने बताया कि नगर के बलदेव मंदिर के सामने उनकी महालक्ष्मी इलेक्ट्रॉनिक शोरूम है। वह रोजाना की भांति रविवार की देर शाम शोरूम बंद कर अपने घर चले गए थे। सुबह 9:00 बजे शोरूम खोला तो उनके होश उड़ गए। मोबाइल काउंटर से लाखों रुपए के मोबाइल गायब थे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

कोतवाली प्रभारी रवि रतन सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। उधर पीड़ित ने बताया कि शातिर चोर ने छत के रास्ते शोरूम के अंदर घुसकर घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित दुकानदार तरुण गर्ग ने बताया कि दुकान से लाखों रुपए के मोबाइल चोरों ने हाथ साफ किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *