google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Live News

बुलंदशहर : पत्नी से परेशान असिस्टेंट बैंक मैनेजर ने सुसाइड किया

बुलंदशहर में बैंक के असिस्टेंट मैनेजर ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। शव होटल के एक कमरे में मिला। मृतक की पहचान अंकित गोयल के रूप में हुई है। परिवार का आरोप है कि अंकित को उसकी पत्नी मेघा दुबे प्रताड़ित कर रही थी। तलाक का दबाव बनाकर 20 लाख रुपए मांग रही थी। इससे वह परेशान थे।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि अंकित (34) और मेघा ने 8 साल पहले लव मैरिज की थी। दोनों बरेली में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में तैनात थे। मेघा भी असिस्टेंट मैनेजर के पद पर है। अंकित के परिजनों ने कोतवाली में आरोपी पत्नी मेघा दुबे के खिलाफ तहरीर दी है।

बरेली में 2016 में हुई थी दोनों की मुलाकात

असिस्टेंट बैंक मैनेजर की मां अनीता गोयल ने बताया- अंकित की ज्वाइनिंग 2016 में बरेली की सिविल लाइंस में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच में हुई थी। मेघा से उसकी मुलाकात उसी साल बैंक में हुई थी। मेघा के साथ शादी करने की जिद मेरे बेटे ने ही की थी। हम लोग बेटे की जिद के आगे क्या ही करते। 2017 में हमने बच्चों की खुशी के कारण दोनों की शादी मैनपुरी में कर दी।

शादी के कुछ दिन तक सबकुछ ठीक ठाक चला। 2020 के बाद मेघा मेरे बेटे से लड़ने झगड़ने लगी। वो मेरे बेटे को टॉर्चर करने लगी। उसका मैनपुरी के ही एक लड़के से अफेयर हो गया। जिस कारण वो मेरे बेटे को परेशान करने लगी। 2020 में दहेज का मुकदमा कर दिया। मैंने बहुत समझाया, लेकिन बहू नहीं मानी।

रात को कॉल कर बोली थी- बरेली आ जाओ, डिवोर्स चाहिए मां ने बताया- शुक्रवार एक अगस्त को मेरा बेटा छुट्‌टी लेकर घर आया था। तभी रात को बहू मेघा काल आया कि आप लोग बरेली आ जाओ। मुझे अंकित से डिवोर्स चाहिए। वो कहने लगी कि शादी में मेरे पिता ने 20 लाख रुपए खर्च किए थे, वो पैसे भी मुझे चाहिए। ये सुनते ही मेरा बेटा और परेशान हो गया। वो मेघा को मनाने का प्रयास कर रहा था।

मां के मुताबिक, बेटा मुझे काम की बात कहकर बीती रात को घर से निकला था। लेकिन उसके बाद उसका कॉल नहीं पिक हुआ। मुझे लगा हो सकता है बरेली चला गया हो लेकिन वो होटल चला गया। सुबह पुलिस का कॉल आया कि शहर के नटराज होटल में बेटे ने होटल में सल्फास खाकर जान दे दी है। ये सुनते ही मेरी चीख निकल पड़ी। पुलिस ने बताया है कि बेटे के मोबाइल में लास्ट कॉल मेघा की ही मिली है। उसने ही मेरे बेटे को जान देने के लिए उकसाया है।

मां के मुताबिक, मेघा कई बार मेरे बेटे को छोड़कर जा चुकी है। पिछले एक साल से दोनों बरेली में ही अलग अलग रह रहे थे। उसने मुझे और बेटे पर एक बार चाकू से हमला कर हत्या करने का प्रयास किया था। बहू का मैनपुरी के ही किसी लड़के के साथ अफेयर चल रहा है। वो उसके चक्कर में ही मेरे बेटे से तलाक मांग रही थी। जबकि मेरा बेटा लगातार उसे समझा रहा था कि हम लोग साथ में रहेंगे। लेकिन वो नहीं मान रही थी।

मामले में एसपी शंकर प्रसाद का कहना है- कोतवाली क्षेत्र के नटराज होटल से अंकित का शव मिला है। शुरुआती जांच में पता चला है कि उन्होंने जहर खाकर सुसाइड किया है। उनकी मां ने बहू पर मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *