बुलंदशहर : मौसम का कहर, अगले 3 दिन भी बिगड़ा रहेगा मौसम
बुलंदशहर में मौसम ने अचानक करवट बदली। देर शाम से जिले में तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश हुई। बुलंदशहर के साथ-साथ अनूपशहर, स्याना, जहाँगीराबाद, खानपुर और औरंगाबाद में भी ओले गिरे।
तेज हवाओं के साथ घंटों तक जारी रही बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं किसानों की गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचाया। किसानों को इस बारिश से भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है।
मौसम विभाग के विशेषज्ञ विवेक राज के अनुसार आने वाले तीन दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना है। इस दौरान और बारिश हो सकती है।