News

बुलंदशहर : सिंगर रेणुका के शो में हंगामा, कुर्सियां टूटीं, पुलिस ने लाठी भांजी

Share News

बुलंदशहर में हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार के शो के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई। रेणुका ने जैसे ही 52 गज का दामन गाना शुरू किया, फैंस कुर्सी उठाकर नाचने लगे। देखते ही देखते भीड़ बेकाबू हो गई और स्टेज के पास लगी हजारों कुर्सियां तोड़ दी।। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों पर जमकर लाठियां बरसाईं।

नुमाइश मैदान में आयोजित कार्यक्रम में स्टेज से रेणुका पंवार ने फैंस को समझाया। रेणुका ने कहा कि आप लोगों का इतना प्यार देखकर दिल भर आया है, लेकिन आप लोग अपनी और दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें। इस तरह हंगामा करना ठीक नहीं है।

बुलंदशहर महोत्सव में नुमाइश मैदान में मशहूर हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार का शो हुआ। जैसे ही रेणुका पंवार ने गाना शुरू किया फैंस कुर्सी सिर पर रखकर नाचने लगे। रेणुका को देखने के लिए फैंस बैरिकेडिंग पार कर गए। स्टेज के पास पहुंचने लगे।

इसी दौरान भीड़ बेकाबू होने से भगदड़ मच गई। लोगों ने कुर्सियां तोड़नी शुरू कर दीं। भीड़ कंट्रोल करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान रेणुका पंवार स्टेज से ही लगातार फैंस को समझाती दिखीं। कार्यक्रम में 2 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। मगर 8 हजार लोग पहुंच गए। ज्यादा भीड़ के चलते कार्यक्रम का ग्राउंड छोटा पड़ गया। एएसपी ऋजुल ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों ने कुर्सियों फेंकी, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई। लेकिन समय रहते पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया।

रेणुका पंवार, जिन्होंने 2017 में ‘सुन सोनियो’ गाने से करियर की शुरुआत की थी। आज उनका नाम हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर सिंगर्स में शुमार हैं। ‘52 गज का दामन’ गाने ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई, जिसे अब तक 200 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

कभी 2 हजार रुपए में गाने रिकॉर्ड कराने वाली रेणुका के संघर्ष की कहानी प्रेरणादायक है। शुरुआती दिनों में स्टूडियो वाले उनके गाने तक डिलीट कर देते थे। लेकिन ‘ऊंची हवेली’ गाने के वायरल होने के बाद उनके सितारे बुलंदी पर पहुंच गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *