अलीगढ़ : 2 रोहिंग्या महिलाओं को 15 महीने की सजा, बिना पासपोर्ट पकड़ी गई थी
अलीगढ़ में दो बांग्लादेशी महिलाओं को सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने बिना पासपोर्ट के पकड़ी गई दोनों रोहिंग्या मुसलमान महिलाओं के मामले में सुनवाई करते हुए इन्हें विदेशी अधिनियम के तहत दोषी पाया है और इन्हें 15 महीने के कारावास की सजा सुनाई है।
इन महिलाओं को वर्ष 2023 में एटीएस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के ऊपरकोट इलाके से गिरफ्तार किया था। यह लोग अवैध रूप से अलीगढ़ में निवास कर रही थी और पकड़े जाने पर इन्होंने बताया था कि इनके पास वैध पासपोर्ट नहीं है। इन्होंने एजेंट के जरिए छिप छिपाकर बॉर्डर पार किया था और अलीगढ़ आ गई थी