google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Crime News

बुलंदशहर : गाड़ियों को काटकर बेच देते थे पार्ट्स, 5 कार, 2 मोटरसाइकिल बरामद

बुलंदशहर,   औरंगाबाद पुलिस ने चार शातिर बदमाश गिरफ्तार किए हैं। स्वाट टीम व थाना औरंगाबाद पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चोरी के वाहनों काे काटकर उनके पार्ट बेचने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को दो अलग-अलग गोदाम से गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 5 कारें, 2 मोटरसाइकिल व भारी मात्रा में वाहनों के पार्ट्स व वाहन काटने के उपकरण बरामद हुए हैं।

3 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। जिनकी गिरफ्तारी की प्रयास किये जा रहे हैं। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना औरंगाबाद पुलिस द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा हैं।

पप्पन पुत्र शफीक निवासी मो रूकनसराय तेली वाली गली मस्जिद के पास थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर, जुबैर पुत्र फखरूद्दीन निवासी मो0 फैसलाबाद थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर, रजा हुसैन उर्फ भूरा पुत्र नत्थू खां निवासी ग्राम राजपुर थाना बहजोई जनपद सम्भल (हाल पता- मो0 बच्चुमल का बाग कस्बा व थाना औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर) और सोमवीर पुत्र ओमप्रकाश निवासी मोहल्ला अजीजाबाद कस्बा व थाना औरंगाबाद के रूप में हुई है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *