बुलंदशहर : रजिस्ट्री कार्यालय में 7000 रुपए की रिश्वत का VIDEO वायरल
बुलंदशहर के डिबाई रजिस्ट्री कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार और खुलेआम हो रही रिश्वतखोरी के विरोध में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने बड़ा प्रदर्शन किया। मेरठ मंडल अध्यक्ष गुड्डू प्रधान के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में किसान रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी करते हुए धरना दिया।
गुड्डू प्रधान ने मंच से आरोप लगाया कि रजिस्ट्री के दौरान ₹7000 की रिश्वत ली गई, और इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। उन्होंने कहा कि यह केवल एक व्यक्ति की समस्या नहीं, बल्कि प्रदेशभर के किसानों के साथ अन्याय है। किसानों ने प्रशासन पर भ्रष्टाचारियों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की। धरने के दौरान गुड्डू प्रधान ने चेतावनी दी, “यदि डिबाई रजिस्ट्री कार्यालय में भ्रष्टाचार नहीं रुका और दोषियों को सजा नहीं मिली, तो भाकियू मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार तक पैदल मार्च करेगी। यह पूरे प्रदेश के सम्मान और अधिकार की लड़ाई है।”
उपजिलाधिकारी अंगद कुमार यादव ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।