बुलंदशहर : विजिलेंस दारोगा ने घूस लेकर छोड़े बिजली चोर, विधायक ने की शिकायत
बुलंदशहर में विजिलेंस के एक दारोगा पर बिजली चोरी के आरोपियों को घूस लेकर छोड़ने का आरोप लगा है। विजिलेंस टीम ने पहले बड़ी संख्या में घरों में बिजली चोरी की जांच की थी, जिसके बाद पकड़े गए आरोपियों को कथित तौर पर रिश्वत लेकर छोड़ दिया गया। इस मामले में डिबाई विधायक सीपी सिंह ने बिजली अधिकारियों से जांच और कार्रवाई की मांग की है।
विधायक सीपी सिंह ने डिबाई के एक्सईएन को लिखे पत्र में इस घटना का विस्तृत विवरण दिया है। उन्होंने बताया कि 9 अक्टूबर को डिबाई के ग्राम कसेरकला, तुलसीनगला, पिलखना, राजघाट, उदयगढ़ी, किला चौढेरा और भीमपुर दोराहे पर प्रवर्तन दल प्रभारी द्वारा बिजली चेकिंग की गई थी।
पत्र के अनुसार, चेकिंग के बाद सभी बिजली उपभोक्ताओं को भीमपुर दोराहे पर बुलाया गया और उनसे अवैध वसूली की गई। आरोप है कि सुविधा शुल्क या अवैध धन न देने पर उपभोक्ताओं को मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी गई और उन्हें डराया गया।
विधायक ने यह भी उल्लेख किया कि प्रवर्तन दल की चेकिंग के संबंध में एक्सईएन या उनके किसी अधीनस्थ कर्मचारी को कोई सूचना नहीं थी। सिंह ने अपने पत्र में कहा कि इस प्रकार बिजली चोरी के नाम पर उपभोक्ताओं और क्षेत्र की जनता को प्रताड़ित कर उनका शोषण किया जा रहा है। उन्होंने प्रवर्तन दल प्रभारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
इस मामले पर चीफ इंजीनियर राजीव कुमार ने बताया कि विधायक सीपी सिंह की शिकायत पर जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में विजिलेंस प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।