मुस्कान पर क्या बोल गए अनिरुद्धाचार्य, कहा- आजकल तो ड्रम में…
लखनऊः प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज आए दिन अपनी कथाओं को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इस बीच अनिरुद्धाचार्य महाराज ने सौरभ राजपूत की हत्या पर भी टिप्पणी की है और बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘आजकल का ये भी धंधा बढ़िया है मइया. शादी करो और महीने भर बाद तलाक का केस डाल दो. बड़ी पार्टी है तो 1-2 करोड़ में सुलट जाएगा वरना 10-20 लाख तो कहीं नहीं गए और ज्यादा तीन-पांच किए तो ड्रम में पाए जाओगे.’
वृंदावन में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने यह बातें कही. उन्होंने कहा, ‘आप अपने पति को मारकर ड्रम में सीमेंट से पैक करने लग गए हो. अपने अच्छे-खासे पति को मार दिया और एक पराए मर्द के साथ रंगरेलियां मना रही हैं. ये बुद्धि भ्रष्ट कहां से हुई बताओ ना आप? आप वेश क्यों नहीं समझते हो. हम सनातनियों का वेश हमारी शुद्धि है. आप कितनों को यह बात पता है कि हमारे बाप-दादा कह गए हैं कि जैसी राखे शुद्धि वैसी बने यह बात. तो क्यों नहीं मानते. अगर नहीं मानोगी तो नुकसान अनिरुद्धाचार्य का नहीं तुम्हारा ही होगा.’
इसके अलावा अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा, ‘अपने पति की छाती में खंजर मारने वाली स्त्री कैसी रही होगी. भोजन में नींद की गोलियां मिलाकर उसका मर्डर कर देने वाली और सीमेंट भर देनी वाली पत्नी कैसी रही होगी. बताओ जरा इससे क्या सिद्ध होता है. मैं सवाल पूछता हूं कि उस लड़की की आखिरी ऐसी बुद्धि हुई क्यों? मैं उस बेस पर जाता हूं. समाज की ऐसी बुद्धि क्यों हो रही है. लड़की-लड़की में आजकल संबंध है. लड़का-लड़के में संबंध है. जो भी परेशान करता है तो उसे मार डालता है.