बुलंदशहर : दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर जहर देकर विवाहिता को मार डाला
ककोड़। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालियों ने विवाहिता की जहर देकर हत्या कर दी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्राम कस्बा डड्डू थाना छतारी निवासी हरवंश ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री अंकिता उर्फ नेहा की शादी छह वर्ष पूर्व ककोड़ क्षेत्र के गांव दस्तूरा निवासी राहुल के साथ की थी। शादी के कुछ दिन बाद ही राहुल, ससुर नैन सिंह, सास किरन, देवर गौरव, ननद मोनिका अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उनकी पुत्री को प्रताड़ित करने लगे। वह एक गरीब किसान है इसलिए बेटी के ससुरालियों की मांग को पूरी करने में असमर्थ थे। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उक्त लोगों ने बृहस्पतिवार को उनकी पुत्री को जहरीला पदार्थ खिला दिया। इसके चलते उसकी मौत हो गई। सूचना पर जब वह नोएडा स्थित अस्पताल पहुंचे तो उनकी बेटी की मौत हो चुकी थी। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 85 महिला के साथ क्रूरता करना,115 (2) मारपीट करना, 80 (2) दहेज हत्या के तहत रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।