बुलंदशहर में बड़ा पुलिस फेरबदल: एसएसपी ने 14 थाना प्रभारियों का किया तबादला
बुलंदशहर में एसएसपी ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल में जनपद के 14 थाना और कोतवाली प्रभारियों के तबादले किए गए हैं। कुछ अधिकारियों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं।
प्रमुख तबादलों में कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार शाही को सिकंदराबाद कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है। डिबाई कोतवाली से धर्मेंद्र सिंह राठौर को नगर कोतवाली का चार्ज सौंपा गया है। सिकंदराबाद से रविरतन सिंह को डिबाई कोतवाली का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
अन्य महत्वपूर्ण नियुक्तियों में नारकोटिक्स प्रभारी विशम्भर दयाल को अनूपशहर कोतवाली का चार्ज, स्याना कोतवाली से प्रेमचंद्र शर्मा को कोतवाली देहात का प्रभारी, और खानपुर थाने से यगदत्त शर्मा को स्याना कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है।
क्राइम ब्रांच से धर्मेंद्र सिंह को खानपुर थाना प्रभारी और सम्मन सेल से चंद्रवीर सिंह को जहांगीरपुर थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। शैलेन्द्र प्रताप को कोतवाली देहात से क्राइम ब्रांच में भेजा गया है। स्वाट टीम में भी बदलाव किया गया है, जहां लोकेश अग्निहोत्री को स्वाट प्रभारी से थाना प्रभारी सलेमपुर और पम्मी चौधरी को अरनिया से स्वाट प्रभारी बनाया गया है।