नौकरी के लिए बुलाकर कार में अश्लील हरकत:बोला- होटल चलो
लखनऊ में नौकरी के लिए बुलाकर एक युवक ने महिला से कार में छेड़छाड़ की। उससे होटल में चलने के लिए कहने लगा। इस पर जब युवती ने इनकार किया तो उसके प्राइवेट पार्ट छूने लगा। युवती ने कार से कूदकर खुद बचाया। वह बहाने से उसे सुनसान जगह पर कार से ले गया था। सीधे कैंट थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
कैंट थाने में दर्ज हुई शिकायत के मुताबिक, पीड़िता 2 सितंबर को ऑटो से घर लौट रही थीं, तभी एक अनजान व्यक्ति ने नौकरी लगवाने के नाम पर उन्हें अपना मोबाइल नंबर दे दिया। पीड़िता ने कुछ दिन बाद उस नंबर पर कॉल किया, तो व्यक्ति ने खुद को शत्रुधन पाल बताया और कहा कि वह फिलहाल दिल्ली में है। वादा किया कि लखनऊ आकर संपर्क करेगा और नौकरी लगवाएगा।
तेलीबाग में मिलने के लिए बुलाया
18 सितंबर की सुबह करीब 10–11 बजे, आरोपी शत्रुधन पाल ने महिला को फोन कर तेलीबाग में मिलने बुलाया। वहां से आरोपी ने महिला को अपनी गाड़ी में बैठाया और कमांड हॉस्पिटल की ओर ले गया। रास्ते में उसने महिला से होटल चलने का दबाव बनाया, जिसे महिला ने मना कर दिया।
महिला ने सदर मोड़ पर संस्कृत पाठशाला के पास गाड़ी रोकने को कहा। जैसे ही गाड़ी रुकी, आरोपी ने गंदी नीयत से महिला के प्राइवेट पार्ट छूने लगा। घबराई महिला ने तुरंत गाड़ी से उतरकर आरोपी का वीडियो बना लिया। महिला का कहना है कि आरोपी ने जाते-जाते उसे जान से मारने की धमकी भी दी। कैट थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।