Crime News

सिडनी मॉल में जमकर चाकूबाजी, 6 की मौत

Share News
6 / 100

सिडनी. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक व्यस्त बाजार के इलाके में एक शख्स ने अचानक चाकूबाजी करके कम से कम छह लोगों को मार डाला. ऑस्ट्रेलियाई अखबार ‘द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ के मुताबिक हमलावर को पुलिस ने गोली मार दी. न्यू साउथ वेल्स के आपातकालीन अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने एक शख्स को गोली मार दी. माना जा रहा है कि यह शख्स हमलावरों में से एक है. पुलिस ने कहा कि इस घटना में केवल एक हमलावर शामिल है. न्यू साउथ वेल्स के आपातकालीन अधिकारियों ने कहा कि आठ लोगों को अस्पताल ले जाया गया. न्यू साउथ वेल्स के पुलिस सहायक आयुक्त एंथनी कुक ने कहा कि ‘मुझे बताया गया है कि इस हमलावर के कारण अब तक 5 पीड़ितों की मौत हो गई है.’

हालांकि फिलहाल इस हमले का मकसद साफ नहीं हो पाया है, लेकिन कुक ने कहा कि ‘इस स्तर पर आतंकवाद को भी खारिज नहीं किया जा सकता है. ‘मैं अभी नहीं जानता कि वह कौन है. आप समझ सकते हैं कि यह काफी नया मामला है. जांच बहुत नई है और हम हमलावर की पहचान करने का प्रयास जारी रखे हुए हैं.’ वहीं न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने एक पोस्ट में कहा कि ‘बॉन्डी जंक्शन में एक व्यक्ति के शनिवार को कई लोगों को चाकू मारे जाने की सूचना के बाद आपातकालीन सेवाओं को वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन बुलाया गया. लोगों से आग्रह किया जाता है कि वे इस इलाके से दूर रहें. घटना के संबंध में जांच जारी है और फिलहाल कोई और जानकारी नहीं है.’

बड़े पैमाने पर वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन मॉल परिसर को बंद कर दिया गया है. ऑस्ट्रेलियाई टीवी नाइन न्यूज से बात करने वाले एक शख्स ने कहा कि हमलावर ने हरी टी-शर्ट पहनी थी, ऐसा लग रहा था कि वह बेतरतीब ढंग से निशाना बना रहा था. वह व्यक्तिगत रूप से किसी को मारने के लिए नहीं जा रहा था, आप बता सकते हैं कि यह काफी बेतरतीब लग रहा था, वह बस अपने चाकू के साथ इधर-उधर भाग रहा था.

मीडिया से बात करने वाले एक शख्स ने बताया कि एक मां और उसके बच्चे को भी चाकू मारा गया. उस व्यक्ति ने कहा कि मां की हालत ठीक नहीं है लेकिन बच्चा बच जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि ‘बॉन्डी जंक्शन में विनाशकारी घटनाओं के बारे में दुर्भाग्य से, कई हताहतों की सूचना मिली है. हम सभी ऑस्ट्रेलियाई लोगों और प्रभावित लोगों और उनके प्रियजनों के साथ हैं. हम अपने बहादुर पुलिस और पहले रिस्पॉन्डर को भी धन्यवाद देते हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *