google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Entertainment

अल्लू अर्जुन के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस, भगदड़ मचने से एक महिला की मौत

हैदराबाद में फिल्म पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ के चलते एक महिला की मौत के मामले में पुलिस ने एक्टर अल्लू अर्जुन और थिएटर पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।

दरअसल, अल्लू अर्जुन बुधवार रात बिना बताए संध्या थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए आए थे। थिएटर के बाहर इकट्ठा हुए फैंस अल्लू अर्जुन से मिलने के लिए उतावले हो गए।

बड़ी संख्या में फैंस ने उनके साथ थिएटर में दाखिल होने की कोशिश की। इसके चलते भगदड़ मच गई। धक्का-मुक्की के कारण कई लोग एक-दूसरे पर गिर गए। कुछ लोग घायल भी हुए।

स्थिति को कंट्रोल में लाने के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया। भीड़ कम होने के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती किया। डॉक्टर ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि 3 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

अल्लू अर्जुन और उनकी सिक्योरिटी टीम के साथ थिएटर मैनेजमेंट पर भी आरोप है कि उन्होंने इवेंट को सही से मैनेज नहीं किया।

अपने बेटे के साथ फिल्म देखने आई थी विक्टिम, बेटा भी घायल पुलिस के मुताबिक, विक्टिम की पहचान 35 साल की रेवथी के तौर पर हुई है। वह अपने 13 साल के बेटे श्रीतेज के साथ फिल्म देखने पहुंची थी। भगदड़ में बेटा भी घायल हुआ। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां उसे 48 घंटे के लिए निगरानी में रखा गया है।

पुलिस ने मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 105 (गैर-इरादतन हत्या) और 118(1) (जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ चिक्काडपल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है।

अल्लू अर्जुन फैंस से मिलने लेट पहुंचे थे मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्क्रीनिंग के दौरान अल्लू अर्जुन समय पर नहीं पहुंचे थे। इस वजह से फैंस की भीड़ और बढ़ती चली गई। अल्लू के कार्यक्रम के आखिरी में जब संध्या थिएटर पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए फैंस बेकाबू हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौके पर तैनात सिक्योरिटी और पुलिस जवानों की संख्या भी उतनी नहीं थी, जितनी सिचुएशन को संभालने के लिए जरूरी थी।

500 करोड़ का बजट, 200 मिनट का रन टाइम, आज से सिनेमाघरों में

  • पुष्पा-2 500 करोड़ रुपए के बजट में बनी है। यह फिल्म आज यानी 5 दिसंबर को रिलीज हुई। सेंसर सर्टिफिकेट में कहा गया है कि फिल्म का रनटाइम 3 घंटे 20 मिनट और 38 सेकंड (200.38 मिनट) है। फिल्म के पहले पार्ट पुष्पा का रनटाइम 2 घंटे 59 मिनट था।
  • यह फिल्म तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, बंगाली और मलयाली भाषा में रिलीज हुई है। ये पहली पैन इंडिया फिल्म है, जो बांग्ला में भी रिलीज हुई है। फिल्म को स्टैंडर्ड, 3D, IMAX, 4DX, D-BOX फॉर्मेट में रिलीज किया गया है।
  • पुष्पा 2 के मेकर्स ने क्लाइमैक्स अलग-अलग शूट किए हैं, ताकि फिल्म से जुड़ा कोई स्पॉयलर लीक न हो। शूट किए गए सभी क्लाइमैक्स में से मेकर्स कौन सा फाइनल करेंगे, इसकी जानकारी सेट पर किसी को नहीं दी गई थी। साथ ही सेट पर नो फोन पॉलिसी भी रखी गई थी।
Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *