News

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट मुकदमा दर्ज

Share News
6 / 100

सेवापुरी।जंसा थाना क्षेत्र के नोंनखरा (गोराई) गांव निवासी राजेश कुमार यादव पुत्र स्व.जित्तू यादव ने जंसा पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है की हमारे घर के पास आबादी की जमीन है जिस पर हम काफी दिनो से टीन सेट लगाकर पशु बाधकर कब्जा कायम किए है। लेकिन विपक्षी कमलेश यादव ,रमेश यादव, रणजीत यादव,युवराज यादव सुधीर यादव जबरजस्ती हमारे आबादी की जमीन पर बने टीन सेट को गिराकर कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। विरोध करने पर गाली गलौज मारपीट जान से मारने की धमकी एवम झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दे रहे है।वही इस मामले में जंसा पुलिस ने राजेश यादव के तहरीर पर उपरोक्त सभी लोगो के खिलाफ धारा 351(2)352,324,189(2)के तहत मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

6 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *